"शादी से कुछ दिनो पहले बिटिया की हालत"
*****************************************
सब अभी से बदल गया माँ,क्यो अभी से बदल गया माँ !
साँची धूप मुझसे रखते,मुझको भी जलने देते !
कच्ची पक्की डगर पे संघ संघ, कुछ दिन चलने देते !
डाट डपट और लडना झगडना, लाड मे ढल गया माँ !
सब अभी से बदल गया माँ......
वह ही देहरी द्वार खिड़कियां,तूबदली न बदली मै !
दिन भर उथल पुथल घर करती,मेरी बिटिया पगली मै !
लाड चाहती थी कल तक मै,आज लाड को सहती हूँ !
अपने आंगन के अपनो मे,मेहमानो सी रहती हूँ !
आते आते कल आयेगा,आज फिसल गया माँ !
क्यों सब आभी से बदल गया माँ........
छोटू का तो मुझसे जैसे जनम का बैर पुराना था !
रच्छा बन्धन के दिन तक भी मुझे रूला कर माना था !
मेरे हाथों कल उसका मिट्टी का गुल्लक टूट गया !
मै डरती बोली जाने कैसे हांथ से छूट गया !
खूब झगड़ना था उसको चुप चाप निकल गया माँ !
सब अभी से बदल गया माँ.........
मेरे हँसने और गाने पर चिढ़ कर कहती थीं दादी !
ऊंट सरीखी हुई है फिर भी अकल अभी तक है आधी !
हुआ उसे क्या अब तो मुझको बिटिया रानी कहती है !
लाड लडाती हंसती है पर आँखे भीगी रहती है !
धागा जलना है बाकी पर मोम पिघल गया माँ !
सब अभी से बदल गया माँ..
क्यों अभी से बदल गया माँ...
सुप्रभात मित्रों.
No comments:
Post a Comment