Welcome Guest, Register Your Group and Start Sharing SMS.

Crazysms





 उठ जाग मुसाफिर भोर भई.
अब रैन कहां तू सोवत है.
जो सोवत है सो खोवत है.
जो जागत है सो पावत है..

 ..................................
सुबह जब उठा तो देखा भगवान सोये हुए है
गहरी नींद में मैने जगाया और पूछा.. हे प्रभु
सुबह हो चुकी है और आप सो रहे हो.. भगवान
ने कहा कि आजकल मुझे कोई पूंछता ही नहीं
आज लोग सुबह मुझे याद नहीं करते पूजा भी
नहीं करते लोग सुबह सुबह उठकर पहले Wha
app aur FB पे सभी को GM भेजते हैं मुझे
भूल चुके हैं. मुझे प्रणाम तक नहीं करते. आदमी
डूब रहा है.कोई उसे बचाता नहीं.आज मैं सिर्फ
फोटो में हूँ.मंदिरों में हूँ.लोगों के दिलों में नही। मैने
इंसान बनाया अपने लिये अपनों के लिए. आज
वही इंसान मुझे Use कर रहा है. कितनी अजीब
बात है.मुझे कोई नहीं पूंछता.. मैंने कहा ये सच है
प्रभु..शायद मैं भी उन्हीं में से एक हूँ..
कृपया आप अपना समय निकाले और सुबह उठते
ही सबसे पहले भगवान को प्रणाम करें..
जय श्री कृष्ण.
All Day Wishes SMS
More SMS Link
 

1 comment:

  1. Tu Hi Aata Hai Mere Sapne Me Roz
    Ummid Sirf Yahi Hai Ki Mai Bhi Aau Tere Sapne Me Kisi Roz
    Na Jane Kab Hogi Khatam Hum Dono Ki Ye Khoj
    Us Din Meri Zndgi Me Aa Jayegi Khusi Ki Mouj..!

    ReplyDelete