Welcome Guest, Register Your Group and Start Sharing SMS.

Mastisms

मेरी posts फूल या बुलबुल नहीं हैं.
इसलिए ये सबके काबिल नहीं हैं.
इनमें भी संगीत है, पर है अलग सा.
ये किसी के पाँव की पायल नहीं हैं.
देखती हैं, सोचती हैं, ये भी लेकिन.
फर्क है ये भीड़ में शामिल नहीं हैं.
धार है, इक आग है इन सबके भीतर.
ये खिलौनों की तरह बिल्कुल नहीं हैं.
इनमें हिम्मत है ये तम को चीरती हैं.
तोड़ती हैं मौन, ये निर्बल नहीं है..

..................................
दिल की ना रख दिल में, ये कहानी कह लो,
चाहे दो शब्द लिखो, चाहे जबानी कह लो,
मैंने मरने की दुआ मांगी, जो पूरी ना हुयी,
बस इसी को मेरे जीने की कहानी कह लो...

All Jokes SMS 

1 comment:

  1. very nice post...and shayari
    www.shayarihishayari.com

    ReplyDelete