Welcome Guest, Register Your Group and Start Sharing SMS.

21 Jun 2015

उस दिन अरसे बाद जो तू मिली

उस दिन अरसे बाद जो तू मिली
रिश्तों पर जमी धूल को
आँखों से फूँक फूँक कर
हटा रहा था मैं

आँखों से गर्म लावा सा बहता रहा
मानों वर्षों से फफोले पड़े हों आँखों में

तेरा वो आख़िरी सवाल
जिसे मैं हँस कर टाल गया था
वहीं अटका हूँ अब तक 

ज़िंदगी के शहर में
तुम्हारा जो मकान था
क्या तुम अब भी उसे किराये पर देते हो ?

No comments:

Post a Comment