Welcome Guest, Register Your Group and Start Sharing SMS.

23 Jun 2015

फादर डे को मज़दूर पिता ने कुछ यूँ मनाई

जिद्द पकड़के बेटा बैठे, खिलौनों के वास्ते करे रुसवाई,
दिल रखने को बेटे की, बाप ने भी कुछ तरकीब रचाई..
माँ का प्यार तो देखि थी, देख ली बाप की दिल की गहराई,
बेटे को बिठाके ईंट पर, अपने कंधे पे ईंट की बोझ उठाई..
फादर डे को मज़दूर पिता ने कुछ यूँ मनाई,
बेटे का मनोरंजन भी हुआ और बाप की भी हो गई कमाई..

No comments:

Post a Comment