चलो कुछ बेर चुन लें, कल अपने काम आएँगे.
हम सब की झोंपड़ी में भी, कभी तो राम आएँगे.
त्याग दी सब ख्वाहिशें,कुछ अलग करने के लिए.
'राम' ने खोया बहुत कुछ, 'श्री राम' बनने के लिए..
....................................
मेरे माँगने से पहले जो मैने चाहा तूने दे दिया
अब एक करम और मुझ पर करदे मेरे श्याम
अपने चरण कमलों की रज से मेरा परिचय करा दे
बहुत एहसान है मेरे श्याम तेरे मुझ पर एक एहसान और दे,
कि जब मेरे प्राण इस तन से निकले तो मेरा सिर तेरे चरण कमलों में हो..
हम सब की झोंपड़ी में भी, कभी तो राम आएँगे.
त्याग दी सब ख्वाहिशें,कुछ अलग करने के लिए.
'राम' ने खोया बहुत कुछ, 'श्री राम' बनने के लिए..
....................................
मेरे माँगने से पहले जो मैने चाहा तूने दे दिया
अब एक करम और मुझ पर करदे मेरे श्याम
अपने चरण कमलों की रज से मेरा परिचय करा दे
बहुत एहसान है मेरे श्याम तेरे मुझ पर एक एहसान और दे,
कि जब मेरे प्राण इस तन से निकले तो मेरा सिर तेरे चरण कमलों में हो..
No comments:
Post a Comment