Tumme Kya Nasha Hai, Batao Na...
कुछ ख्वाब थे अंधूरे,
तुमने कर दिये पूरे,
तुममे क्या नशा है बताओ ना ||
ये दिल था बेकाबु, तुमने कर दिया है काबु,
तुममे क्या नशा है बताओ ना ||
अनजान था मैं, सबसे था मैं जुदा,
तुमने मुझको बताया, तुमने मुझको अपनाया,
तुममे क्या नशा है बताओ ना ||
तनहा था तुमने सहारा कर दिया,
समुन्द्र से तुमने किनारा कर दिया,
तुममे क्या नशा है बताओ ना ||
मेरी किस्मत के किस्से अजीब थे,
प्यार देखा ना कही,प्यार मिला ना कही,
तुम मिले मेरे नसीब थे,
तुममे क्या नशा है बताओ ना ||
No comments:
Post a Comment