Welcome Guest, Register Your Group and Start Sharing SMS.

15 Jul 2015

मेरी माँ के पैर के नीचे से-Love Mother Whatsapp story Status Hindi

“एक टीचर ने मजाक में
बच्चो से कहा
जो बच्चा कल स्वर्ग से
मिट्टी लायेगा, मैं
उसे इनाम दूँगी..!
अगले दिन टीचर
क्लास में सब बच्चों से
पूछती है.
क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया?
सारे बच्चे खामोश रहते हैं...
एक बच्चा उठकर
टीचर के पास जाता है
और कहता है,
लीजिये मैडम,
मैं लाया हूँ स्वर्ग से
मिट्टी..!
टीचर उस बच्चे को
डांटते हुए कहती है;
मुझे बेवकूफ़ समझता है..
कहाँ से लाया है ये
मिट्टी..?
-
-
-
-
-
-
रोते रोते बच्चा बोला -"मेरी माँ के
पैर के नीचे से..........” Share karana Nat Bhulana Mere Dost...

No comments:

Post a Comment